कोरोना महामारी का साया अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आठ भर्तियों की लिखित परीक्षा पर भी पड़ गया है। लिखित परीक्षाओं की कार्यवाही जहां की तहां अटक गई है इससे अभ्यर्थियों में गहरी निराशा है।

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में वर्ष 2016 से 2019 के बीच विभिन्न विभागों के रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन लिए गए थे । विभिन्न वजहों से इनकी लिखित परीक्षा की कार्यवाही अटकी हुई है ।आवेदकोंकी आवाज उठाए जाने के बाद सरकार के निर्देश पर आयोग ने लिखित परीक्षाओं की योजना पर काम शुरू ही किया था कि कोविड-19 की दूसरी लहरा गई।

आठ भर्तियों की लिखित परीक्षा फसी


कोविड-19 पर पड़ा साया कई अफसर संक्रमित

आयोग के कई अधिकारी भी संक्रमित हो गए इसके बाद कार्यवाही पूरी तरह ठप पड़ गई।

जानकार बताते हैं कि समूह ग की भर्तियों में हजारों की संख्या में आवेदक रहते हैं। कई भर्तियों में आवेदकों की संख्या लाख में है।वर्तमान हालात को देखते हुए लिखित परीक्षा का आयोजन संभव नहीं माना जा रहा है अभी 8 भर्तियों की लिखित परीक्षा होनी है।

माहौल सामान्य होने पर आयोग को बोर्ड परीक्षा व अन्य आयोगों के भर्ती कैलेंडर से संबंध में बनाकर लिखित परीक्षा का योजना तैयार करनी होगी ऐसे में लिखित परीक्षाएं अगले वर्ष तक खींच सकती है।

इन भर्तियों के लिए लिखित परीक्षा का इंतजार

सहायक सांख्यिकी अधिकारी एवं सहायक शोध अधिकारी भर्ती 2019

सहायक बोरिंग टेक्नीशियन भर्ती 2019

वनरक्षक एवं वन्य जीव रक्षक भर्ती 2019

सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा भर्ती।

राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद भर्ती 2018

सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा 2018


मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा. मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ.