नमस्कार दोस्तों Free Study में आपका स्वागत है क्या आप जानना चाहते हैं आईटी क्या है – What is IT in Hindi और IT में करियर कैसे बनाएं दोस्तों  Free Study आपको लगभग हर तरह की नई-नई जानकारियां देता रहता है तो आज का हमारा टॉपिक है आईटी क्या है (Information technology in hindi) और इसकी हमारे जीवन में क्या भूमिका है?

दोस्तों आईटी यानी इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी नाम तो आपने कई बार सुना होगा लेकिन क्या आप सच में बताइए कि आपको इसके बारे में पूर्ण जानकारी है कि Information Technology क्या है? तो अगर आपको IT के बारे में जानकारी नहीं है तो कोई बात नहीं दोस्तों इस पोस्ट में हम इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की पूरी जानकारी को आप लोगों को बताएंगे।


आईटी क्या है – Information technology

Information technology


IT का फुल फॉर्म Information Technology यानी कि सूचना प्रौद्योगिकी होता है. जैसे कि नाम ही से पता चलता है कि यह एक प्रकार की टेक्नोलॉजी का विशाल क्षेत्र है जिसके अंतर्गत इलेक्ट्रिकल डिवाइस से लेकर हर उस डिवाइस का उपयोग किया जाता है जो कि सूचना के आदान-प्रदान करने में सहायक हो

यानी कि दोस्तों अगर IT को सरल शब्दों में समझें तो IT एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसके अंतर्गत हर इलेक्ट्रिकल डिवाइस जैसे कि मोबाइल, कंप्यूटर आदि का उपयोग करके सूचना का आदान-प्रदान एक स्थान से दूसरे स्थान के लिए किया जाता है इसी को Information Technology कहा जाता है।

इसे यदि हम दूसरे शब्दो मे समझे तो जो आज हम अपने mobile Phone, या फिर Computer से Information को एक जगह से दूसरी जगह भेजने का काम करते है वह वह Information Technology के base पर ही किया जाता है।

 IT एक ऐसा क्षेत्र है, जिसके अंतर्गत computer या अन्य physical devices (Hardware, software) का उपयोग electronic data को create, process, sucure और exchange करने के लिए किया जाता है. सरल परिभाषा में समझे तो सूचना प्रौद्योगिकी (IT) के अंतर्गत हम computer और telecommunication जैसे system का अध्ययन व उपयोग सूचना के भंडारण, पुनर्प्राप्ति और आदान प्रदान के लिये करते है.

Computing technology से सम्बंधित सभी चीजें information technology को संदर्भित करती है. इसका अर्थ है, कंप्यूटर के द्वारा किये जाने वाले कार्य व इससे जुड़ी हुई चीजें जैसे Internet, Networking, Data management इत्यादि सभी IT का एक हिस्सा है. एक IT System को आमतौर पर सूचना प्रणाली (information system) संचार प्रणाली (communication system) या कंप्यूटर प्रणाली (computer system) जैसे नामो से भी जाना जाता है.

मानव जीवन को आज IT ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। जिन कामों करने के लिए हमे घंटो लगते है वह आज हम कुछ ही सेकंड में कर सकते है।

हम कहे सकते है कि information Technology ने मनुष्य की लाइफ को Advance बना दिया है।

आज जो हम दुनिया भर की सूचना घर बैठे पढ़ सकते है, देख सकते है यह सब Information Technology के कारण ही संभव हुआ है।

आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे कि IT कोई एक छोटा से क्षेत्र नही है। बल्कि यह काफी बड़ा क्षेत्र है।

जहां हम कहे सकते है की इसमे कई Department आते है। जैसे की Information Technology पर आधारित Software, Engineer, Hardware Engineer जैसी कई Job होती है।

इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) का उपयोग

IT अथवा सूचना प्रौद्योगिकी एक बड़ा क्षेत्र है, आज की लगभग सभी modern technology इसी पर आधारित है. अगर इसके उपयोग की बात करे तो Information Technology ने मनुष्यों के हर aspect को प्रभावित किया है. हमारी Education, Society, Business, Entertainment, Telecommunications इत्यादि सभी महत्वपूर्ण चीजे इसका फायदा ले रही है।