इंटरनेट क्या है ?इंटरनेट कैसे काम करता है ?
यहाँ हम आपको इंटरनेट से जुडी कुछ रोचक बातें बता रहे हैं । जिससे आपको इंटरनेट क्या है?इंटरनेट कब शुरू किया गया? इंटरनेट किसने शुरू किया ?और इंटरनेट काम कैसे करता है? ये सब जानकारी यहा आपको मिलने वाली है।
कभी आपने सोचा है की हर वक़्त आप जिस इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं आखिर वो शुरू कैसे हुआ?आज का युथ ऐसा हो चूका है की उसके पास कुछ हो चाहे न हो मोबाइल में नेट जरूर होना चाहिए. एक वक़्त बिना खाना के रह सकते हैं लेकिन नेट के बिना नहीं रह सकते।
पहले का वक़्त हुआ करता था जब लोगों के पास वक़्त गुजरने के लिए कुछ नहीं था. लोग लूडो, और दूसरे गेम्स या फिर मनोरंजन के संगीत गाया और सुना करते थे।
यह अवश्य पढ़ें - Cyber security क्या है, क्यों जरूरी है cyber security
लेकिन अभी लोगो के पास वक़्त ही नहीं है. नेट और मोबाइल में वक़्त कब गुजरता है पता भी नहीं चलता. अब हर सवाल का जवाब हमे इंटरनेट पर जरूर मिल जाता है।
तो आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की इंटरनेट क्या होता है (What is internet in hindi) और ये काम कैसे करता है /
इंटरनेट क्या है-
इंटरनेट एक दूसरे से जुड़े कई कम्प्यूटर्स का बहुत बड़ा जाल है जो पूरी दुनिया में फैला हुआ है। इससे डाटा को एक कम्प्यूटर से दुनिया के किसी भी कंप्यूटर में भेज और प्राप्त कर सकते हैं।हिंदी भाषा में इसे अंतरजाल कहा जाता है
जब कुछ कम्प्यूटर्स को एक साथ जोड़ा जाता है तो उसे नेटवर्क बोलते हैं. इस तरह के बहुत सारे छोटे नेटवर्क जब मिलकर एक नेटवर्क बनाते हैं तो ये ग्लोबल नेटवर्क बन जाता है।
यह अवश्य पढ़ें - आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है (what is artificial intelligence)
इंटरनेट का इतिहास -
अगर हम यहाँ बात करें की इंटरनेट कब शुरू हुआ था तो इंटरनेट 1969 मे शुरू किया गया था।ये वही साल था जब पहली बार एक से ज्यादा कंप्यूटर को जोड़ कर एक नेटवर्क तैयार किया गया और 1969 में पहली बार ARPANET (Advanced Research Projects Agency Network) के जरिये मैसेज भेजा गया।
इसके बाद क्या था बस ये विकसित होता चला गया और आज 5G का युग आ चूका है आगे भी ये बढ़ता रहेगा।
यह अवश्य पढ़ें - क्या है 5G Technology और 5G इंडिया में कब आएगा?
इंटरनेट किसने बनाया-
अगर आपको ये जानकारी समझ में आयी है तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर कीजिये और दुसरो तक भी ये जानकारी पहुँचाइये।
यदि आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।
यह भी पढ़ें-
Cyber security क्या है, क्यों जरूरी है cyber security
2 टिप्पणियाँ
Very nice
जवाब देंहटाएंThanks
हटाएंPost Your Comment