नमस्कार दोस्तों अगर आपको जानना है की Cyber Security क्या है, क्यो जरूरी है Cyber Security,और इससे कैसे बचा जाए ? अगर आप जानते हैं तो हो सकता है की सब कुछ नहीं जानते होंगे, तो हमारे इस लेख को ठीक से पढने के बाद आपको Full Information पता चल जाएगी तथा अंत में आप इस लेख को Pdf के रूप मे भी Download कर सकते हैं.

Cyber security क्या है(Cyber security in Hindi) -

 

Cyber security in Hindi

     Cyber Security  दो शब्दों से मिलकर बना हुआ है Cyber + Security, मतलब जो कुछ भी Internet, इनफार्मेशन, टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, नेटवर्क, एप्लीकेशन या डेटा से सम्बंधित होता है उसे हम Cyber कहते हैं

यह भी पढ़ें-  आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है (what is artificial intelligence)

  जबकि Security सुरक्षा से सम्बंधित है जिसमे सिस्टम सिक्यूरिटी, नेटवर्क सिक्यूरिटी, एप्लीकेशन और इनफार्मेशन सिक्यूरिटी शामिल है

  Cyber Security एक तरह की सुरक्षा है जो Internet से जुड़े हुए सिस्टम के लिए होती है. इसके द्वारा Hardware और Software की डेटा को और भी सिक्योर बनाया जाता है जिससे किसी भी तरह से डेटा की चोरी न हो और सभी डॉक्यूमेंट और फ़ाइल सुरक्षित रहें

  आसान भाषा में समझने की कोशिश करें Cyber Security वह चीज है जब हम इंटरनेट का इस्तेमाल करके अपने Device, Connection, Server, Smartphone और महत्वपूर्ण Data के अलावा भी जो चीज हम इंटरनेट को चलाते समय इस्तेमाल कर रहे हैं वह इंटरनेट पर जा रही है और वहाँ सुरक्षा होना भी जरूरी है इसे ही हम Cyber Security कहते हैं

यह भी पढ़ें- इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी क्या है (What is Information technology)


क्यों जरूरी है Cyber security 

·        कुछ ऐसे डाटा या इनफार्मेशन भी होते हैं जो बहुत आवश्यक और संवेदनशील होते हैं, उसको सुरक्षित रखने के लिए Cyber सिक्यूरिटी जरुरी है.

·        हमारे Banking और Financial डाटा को सुरक्षा प्रदान करने के लिए भी Cyber Security बहुत जरुरी है

·        हम अपने परिवार और व्यक्तिगत तस्वीरों को फेसबुक और व्हाट्सएप जैसे सामाजिक प्लेटफार्मों पर भी भेजते हैं। हम इंटरनेट पर बहुत अधिक डेटा का आदान-प्रदान करते रहते हैं, तो ऐसे में साइबर खतरों से बचने के लिए Cyber Security हमारे लिए और भी महत्वपूर्ण हो जाता है।

यह भी पढ़ें- क्या है 5G Technology और 5G इंडिया में कब आएगा

साइबर हमलों से कैसे बचें ?



अगर आप मोबाइल फोन या कंप्यूटर पर इंटरनेट का उपयोग करते है, तो आपको इन साइबर हमले से बचने के लिए बहुत सतर्क रहना होगा ।

1.      आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर को किसी अनजान आदमी को ना दे, और समय समय पर पासवर्ड बदलते रहें।

2.      कंप्यूटर में अच्छे कंपनी का Anti-Virus Software का उपयोग कीजिये,

3.      अगर आपको कोई अनजान आदमी ईमेल भेजता है जिसमे कोई attachment रहता है तो उस attachment को बिलकुल ना खोले


अगर आप Cyber security क्या है(Cyber security in Hindi) को PDF फ़ाइल मे डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे दिये गए  लिंक पर क्लिक करके आप डाउनलोड कर सकते हैं।


 इस लेख को Pdf के रूप मे download करने के लिए क्लिक करें 

 

अगर आपको ये जानकारी  what is cyber security in hindi समझ में आयी है तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर कीजिये और दुसरो तक भी ये जानकारी पहुँचाइये।

यदि आपका कोई प्रश्न या सुझाव है what is cyber security in hindi को लेकर तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।