आयुक्त खाद्य एवं रसद मनीष चौहान के मुताबिक सभी जिला अधिकारियों और जिला पूर्ति अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं कि वे उचित दर विक्रेता वार अधिकारियों की तैनाती करें और उन्हें की निगरानी में आवश्यक वस्तुओं का वितरण कराया जाए,अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रति कार्ड 35 किग्रा खाद्यान्न (20 किग्रा गेहूं को 15 किग्रा चावल) का वितरण किया जाएगा। 



गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 5 किग्रा खाद्यान्न (3किग्रा गेहूं और 2 किलोग्राम चावल ) वितरित होगा गेहूं का वितरण मूल्य ₹2 प्रति किग्रा और चावल का ₹३ प्रति किग्रा निर्धारित किया गया है। अपर आयुक्त खाद्य एवं रसद अनिल कुमार दुबे ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के द्वितीय चरण के अंतर्गत निशुल्क खाद्यान्न का वितरण 5 किग्रा प्रति यूनिट के अनुसार मई माह के चक्र में किया जाएगा, इसकी तिथि अलग से निर्धारित होगी।