क्या आप जानने को इच्छुक हैं की कम्प्यूटर वायरस क्या है (Computer Virus in Hindi)?
Computer का उपयोग सब करते हैं और जो लोग computer का इस्तेमाल करते हैं उन्होंने virus का नाम जरुर सुना होगा
जैसे हमारे स्वास्थ्य के लिए Virus ठीक नहीं है और ये हमारे शरीर में कई बीमारी फैलाते है ठीक उसी तरह से ये Virus भी Computer System में कई नुकसान पहुंचाते हैं. इसलिए इनके विषय में जानकारी सभी computer users को रखनी चाहिए।
इसलिए मैं इस लेख में आपको वायरस क्या होता है और वायरस को ख़त्म करने का तरीका के बारे में बताने वाला हूँ , उम्मीद है की ये लेख पढ़कर आपको बहुत कुछ जानने को मिलेगा ।
अगर आप इस लेख लो PDF मे डाउनलोड करना चाहते हैं तो अंत मे आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं ।
वायरस क्या होता है – What is Virus in Hindi-
Virus आपके computer में मौजूद files और software को corrupt कर देता है । मान लीजिये आपके system में एक document है जिसमे virus आ गया है, तो ये आपके document के data को delete कर देगा या फिर उस document को corrupt कर देगा जिससे आपको उसकी कोई information नहीं मिल पायेगा।ऐसे में अगर आप किसी corrupted file को उपयोग करते हैं या share करते हैं तो ये virus दुसरे computer में जाकर उसके system को भी ख़राब कर देता है ।
यह भी पढ़ें-
Cyber security क्या है, क्यों जरूरी है cyber security
कैसे जानें की आपके System में Virus हैं या नहीं-
यहाँ निचे कुछ warning signs दिये गए हैं जो की सभी computer users के लिए बहुत जरुरी है –
- Slower system performance का होना
- Screen में बार बार Pop-ups का आना
- Programs का खुदबखुद चलना
- Files का अपने आप multiplying/duplicating होना
- नए files और programs का अपने आप computer में install हो जाना
- Files, folders या programs का अपने आप delete और corrupt हो जाना
- हार्ड ड्राइव से अजीब सा sound आना
यह भी पढ़ें-
इंटरनेट क्या है? इंटरनेट कैसे काम करता है?
System को Virus से कैसे बचाएँ-
क्या करना चाहिए
1. अपने System में एक अच्छा Antivirus install करें और उसे समय समय पर update करते रहना चाहिए।
2.आपको कोई भी email आया हो यदि आपको उसके sender के बारे में जानकरी नहीं है तो उसे open नहीं करना चाहिए।
3. Unauthorized Websites से कुछ भी download न करें जैसे की MP3, Movies, Software इत्यादि.
4. Removable Disks जैसे की pendrive, disks को स्कैन करने के बाद ही इस्तमाल करें.
5. यदि आप किसी भी वैबसाइट पर visit करते हो तो आप एक चीज का ध्यान रहे की वो registered website हो और ऐसी किसी भी लिंक पर click ना करें जिससे बाद में आपको परेशानी का सामना करना पड़े।
6. जो Ads आपको लालच देते हो की यहाँ पर click करो और ईनाम जीतो तो ऐसे adds पर कभी भी click मत करिए ऐसे लालच हमे e-mails में भी आते हैं तो आप उस mail को भी कभी मत खोलिए क्यूंकि उसमे भी malware के होने का chances ज्यादा रहता है।
दोस्तों अगर आपको ये जानकारी समझ में आयी है तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर कीजिये और दुसरो तक भी ये जानकारी पहुँचाइये।
यदि आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।
इस लेख लो PDF मे डाउनलोड कने क लिए click करें
यह भी पढ़ें-
0 टिप्पणियाँ
Post Your Comment