अब देश में ब्लैक फंगस यानी म्यूकोरमाइकोसिस नाम की जानलेवा बीमारी ने संकट बढ़ा दिया है। ब्लैक फंगस स्वस्थ हो चुके कोरोना संक्रमितों की आंखों की रोशनी छीन रहा है। यह इतनी गंभीर बीमारी है कि मरीजों को सीधा आईसीयू में भर्ती करना पड़ रहा है।
कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों में यह नई बीमारी हो रही है। अगर सावधानी न रखी जाए तो किसी को भी हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ब्लैक फंगस (Mucormycosis) इतना ज्यादा खतरनाक है कि इसे जान बचाने के लिए मरीजों के अंग तक काटकर निकालने पड़ रहे हैं।
क्या हैं लक्षण
इस बीमारी के और भी कई लक्षण हो सकते हैं. नाक के अंदर रुकावट, आंखों और गाल का फूलना, नाक के अंदर दिक्कत जैसे कुछ अटक रहा हो, इसके लक्षणों में एक हैं. डॉक्टर्स कहते हैं कि ये संकेत दिखने के तुरंत बाद बायोप्सी कराई जाती है और एंटी-फंगल उपचार शुरू कर दिया जाता है.
किसे होने की आशंका है?
- ये एक फंगल बीमारी है। जो म्यूकरमायोसिस नाम
- इसकी उन लोगों में होने की आशंका ज्यादा है, जो पहले से किसी बीमारी से जूझ रहे हैं।
- कोई ऐसी दवाई ले रहे हैं जो शरीर की इम्यूनिटी को कम करती है हों या शरीर के दूसरी बीमारियों से लड़ने की ताकत कम करती हों।
- ये शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है
हालांकि यह एक रेअर संक्रमण है, लेकिन वातावरण में कहीं भी रह सकता है, यह जमीन और सड़ने वाले ऑर्गेनिक पदार्थों में, जैसे पत्तियों, सड़ी लकड़ी और कम्पोस्ट खाद में पाया जाता है।
दोस्तों अगर आपको ये जानकारी समझ में आयी है तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर कीजिये और दुसरो तक भी ये जानकारी पहुँचाइये।
यदि आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।
यह भी पढ़ें-
3 टिप्पणियाँ
❤good
जवाब देंहटाएंVery dangerous bimari....Safe yourself
जवाब देंहटाएंu also take care dear
हटाएंPost Your Comment